Barabanki News... पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया ने शुक्रवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार का घेराव किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की।
अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश अपराध प्रदेश बन चुका है। वर्तमान सरकार केवल धर्म और जाति पर राजनीति कर रही है। प्रदेश में पूरी तरीके से माफियाराज कायम है, जिसमें चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ है। वर्तमान सरकार को पूरे आठ साल हो रहे हैं, जिसमें चोरी, डकैती, हत्याएं वा महिलाओं पर अपराधिक घटनाऐं घट रही हैं। मौजूदा सरकार में दलित शोषण व दलित उत्पीड़न किया जा रहा है। दलितों की बारात नहीं निकलने दे रहे हैं वा घोड़ी पर चढ़ने नहीं दे रहे हैं। इस सरकार में जाति पूछ के अत्याचार किया जा रहा है जिसमें गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग आदि का शोषण किया जा रहा है।
पुनिया ने कहा कि, सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे दे रही है, जबकि हकीकत यह है कि, इस सरकार में जितना अत्याचार बेटियों पर हुआ है इससे पहले इतना अत्याचार किसी भी सरकार में नही हुआ हैं। आज पारिवारिक कलह काफी हद तक बढ़ी हुई है, जिससे परिवार में पूरा का पूरा परिवार आत्म हत्या करने पर विवश हो रहा है। कहीं न कहीं प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है जो इस प्रकार की घटनाऐं घटित हो रही है, क्या यह सरकार की जिम्मेदारी नही है। पुनिया ने खाद का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, यूरिया खाद की कालाबाजारी नेपाल में हो रही है जो कि, 2 से 2.50 हजार की बोरी बेची जा रही है। जिससे जनपद का किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया और योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की।
प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि, जिस प्रकार सरकार एवं चुनाव आयोग आपस में गठबन्धन कर वोट चोरी कर रहा है उससे आम जनमानस काफी आघात है। इससे आमजनमानस के अधिकारों की लड़ाई पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक हमारे नेता जननायक श्री राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं, और जनपद बाराबंकी के अन्दर एक एक वोट पर हमारी निगाहें रहेंगी।

0 टिप्पणियाँ