ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: इंजेक्शन लगाते ही युवक हुआ बेहोश, कुछ देर में मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

 

Barabanki News... जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को युवक की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। 

दरइसल मसौली थाना क्षेत्र के भौंरा खुर्द गांव के 23 वर्षीय अनुपम शुक्ला पुत्र हरि प्रसाद को मामूली बुखार था। उसे परिजन सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर स्थित निजी अस्पताल लाइफ टेक में बुधवार की सुबह करीब 7 बजे भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधक ने 20 हजार रुपए जमा कराने के बाद इलाज शुरु किया। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया, लेकिन इसके कुछ देर बाद अनुपम की हालत बिगड़ने लगी। अनुपम की माँ गुड़िया ने डाक्टरों से कहा कि यदि कोई ज्यादा दिक्क़त हो, तो बता दें या जिला अस्पताल रेफर कर दें। इस पर निजी अस्पताल के डाक्टरों ने परिजनों को अस्पताल से बाहर कर दिया। इसके बाद दूसरा इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही अनुपम बेहोश हो गया और शरीर ठंडा पड़ गया। करीब एक घंटे बाद अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि अनुपम की मौत हो गयी है। इस पर परिजन रोते बिलखते अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इसी बींच अस्पताल के डाक्टर व स्टॉफ भाग निकले।

 सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव काे पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। इधर, परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक के मामूली बुखार था गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है।


Young man fainted after injection, died in a while, family cut uproar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ