Barabanki News... जिले की स्वाट/सर्विलांस वा जैदपुर थाना पुलिस टीम ने 3 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से 15.100 किग्रा कॉपर तार, एक अदद बण्डल हैवैल्स तार, लूट के मोबाइल सहित कुल 05 अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, 05 अदद रिंच/पाना, 01 अदद वायर कटर व कब्जे से 15,020/- रूपये नगद बरामद किया है।
आपको बता दें कि जैदपुर थाना क्षेत में निर्माणाधीन आटामील मीरा एण्ड रज्जू, इंटरप्राइज साई इण्टर कालेज के पास से अभियुक्तों द्वारा 02 अदद जनरेटर के अल्टीनेटर से कापर तार, 01 अदद हैवेल्स तार का बण्डल, कब्जे से लूट का 01 अदद लावा कीपैड मोबाइल फोन व नकदी को लूट लिया था। वादी राज बहादुर पुत्र छोटेलाल निवासी मो0 छोटी बाजार, कस्बा व थाना जैदपुर की तहरीर पर बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया व आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में स्वाट/ सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का अनावरण करते हुए सोमवार को अभियुक्तगण 1. सुभाष चौहान पुत्र गंगाराम निवासी तिलपुरा मजरे नहामऊ थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 2. रानू सिंह पुत्र रामशरन निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली नगर, 3. अनवर अली पुत्र अदालत निवासी धौरहरा उर्फ धरमपुर बढ़नी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर, हाल पता अनवार कला थाना बीबीडी जनपद लखनऊ को मोहल्ला इस्लामनगर, जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद जनरेटर के अल्टीनेटर से लूटा हुआ 15.100 किग्रा कॉपर तार, एक अदद बण्डल हैवैल्स तार, लूट के मोबाइल सहित कुल 05 अदद मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल UP41BQ6857, 05 अदद रिंच/पाना, 01 अदद वायर कटर व कब्जे से 15,020/- रूपये नगद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिन में विभिन्न स्थानों पर जाकर मोटरसाइकिल से घूम-घूम कर रेकी करते है और रात्रि में मौका पाकर चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हैं तथा चोरी व लूट के सामान को जनपद लखनऊ में जाकर अभियुक्त/कबाड़ी अनवर अली को बेच देते थे। 14 अगस्त को थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन आटामील मीरा एण्ड रज्जू, इंटरप्राइज साई इण्टर कालेज से अभियुक्तों द्वारा 02 अदद जनरेटर के अल्टीनेटर से कापर तार, 01 अदद हैवेल्स तार का बण्डल, कब्जे से लूट का 01 अदद लावा कीपैड मोबाइल फोन व नकदी को लूट लिया था तथा 4 मई को थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दिलौना में एक घर से जनरेटर का सामान, इंवर्टर, बैटरा, एलसीडी टीवी आदि सामान चोरी किया गया था। जिस संबंध में थाना रामसनेहीघाट पर बीएनएस पंजीकृत है। वांछित अभियुक्त रौनक वर्मा पुत्र अनुराग वर्मा निवासी गदिया थाना कोतवाली नगर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ