Barabanki news,,,, आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत ज़िलाधिकारी के आदेशानुसार शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 लक्ष्मीचंद्र पाल व पुलिस चौकी सुखीपुर थाना टिकैत नगर की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम रहीमापुर , ख़ेतासराय, आल्हनमऊ थाना-टिकैतनगर बाराबंकी में दबिश दी गई।
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने दी। उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान 12 स्थानों पर छापें मारते हुए लगभग 35 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया व 2 अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाई की गई तथा मौके पर 400 केजी महुआ लहन नष्ट किया गया।
श्री दिनकर ने बताया कि इसी प्रकार हैदरगढ़ तहसील में ग्राम रसूलपुर,पजावां,नैपुरा घाट थाना असंद्रा बाराबंकी में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 हैदरगढ़ राजेश कुमार तिवारी मय अधीनस्थ स्टाफ द्वारा दविश दी गई। दविश के दौरान 14 स्थानों पर छापें मारते हुए लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और लगभग 100 किलोग्राम महुवा लहन नष्ट कर आबकारी अधिनियम के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 4 अभियोग दर्ज करते हुए 55 लीटर शराब व 500 किलो लहन बरामद किया गया। दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्राम वासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन की संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की अपील की गयी।

0 टिप्पणियाँ