ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: उर्दू कबीला ने साहित्यकारों और समाजसेवियों को किया सम्मानित

 

Barabanki News,,,,, लेखक और साहित्यकारों की लेखनी और शब्दों में बदलाव की ताकत होती है इनका एक-एक शब्द और रचनाएँ हमें प्रेम साहस सत्य के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। 

उक्त बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने उर्दू हिंदी गीत गजलों के लिए जनपद ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध साहित्यकार मूसा खान "अशांत" एवं अमरीश "अंबर" को, पंडित राजनाथ शर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, समाजसेवी उमेर किदवई, सलाहुद्दीन किदवई, डॉक्टर कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बब्लू, उर्दू कबीला के संस्थापक फसल इनाम मदनी, सैयद मोहम्मद हारिस, तारिक किदवई, सभासद ताज बाबा राइन के साथ अपने सिविल लाइन आवास पर साहित्यिक और कल्चरल संस्था उर्दू कबीला के पदाधिकारी द्वारा आयोजित साहित्य सम्मान कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि अमरीश अंबर एवं मूसा खान अशांत को अंग वस्त्र गुलदस्ता एवं गीतांजलि, शहरयार नीम का पेड़, स्वामी विवेकानंद जीवन परिचय जैसी प्रसिद्ध पुस्तक भेंट कर दोनों साहित्यकारों का उत्साह वर्धन करते हुए व्यक्त किये। 

 पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि इन दोनों साहित्यकारों ने अपने गीत कविता गजल के माध्यम से हिंदी उर्दू को मजबूती प्रदान करने के साथ समाज की समस्याओं परेशानियां को अपने साहित्य के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए जो कार्य किया है उसके लिए इनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। इस मौके पर सर्वेश सिंह पाटेश्वरी प्रसाद रणंजय शर्मा नसीम कीर्ती वीरेंद्र प्रधान आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ