ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: गांधी क्लब की कोशिशों से प्रभावित हुए जीशान किदवाई, डोनेट कीं हॉकी

 

Barabanki News... जर्मनी में सेवाएं दे रहे बंकी कस्बे के जीशान किदवाई ने रविवार को गांधी स्पोर्ट क्लब के खिलाड़ियों को चार हॉकी दीं और क्लब की हॉकी के प्रोमोशन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने क्लब में खेलने वाले बच्चों के खेल और उनके जज़्बे की तारीफ की।

   

आपको बता दें कि गांधी स्पोर्ट क्लब उन गरीब बच्चों को में खेल की ललक पैदा कर रहा, जो संसाधनों के अभाव में हॉकी नहीं खेल पा रहे हैं। गांधी स्पोर्ट क्लब ऐसे बच्चों के लिए मैदान से लेकर तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनके बेहतर खाने पीने का भी इंतिजाम कराता है। गांधी स्पोर्ट क्लब की नर्सरी से अब तक कई हॉकी खिलाड़ी निकलकर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। गांधी क्लब के इन्ही प्रयासों से प्रताभिवत होकर जर्मनी में सेवाएं दे रहे जिले के जीशान किदवाई ने रविवार को क्लब के खिलाड़ियों को 4 हॉकी दीं। जीशान पुराने हॉकी के खिलाड़ी रहे हैं। उनका मानना है कि खोलों से एक डिसिपलिन पैदा होता है, जो जिंदगी भर फायदा ही पहुंचाता है। 

 क्लब की तरफ से की जा रही कोशिशों पर जीशान अहमद ने कहा कि क्लब की कोशिश जरूर छोटी है, लेकिन इसे बड़े पैमाने पर ले जाना है। ताकि जिले के खिलाड़ी हॉकी के क्षेत्र में जिले और देश का नाम रौशन कर सके। विदेश और यहां के खेल और खिलाड़ियों के फर्क पर जीशान ने बताया कि हॉके के लिए पैशन यहां के लोगों में ज्यादा है, लेकिन इनफ्रास्ट्रक्चर के मामले में विदेश बेहतर है। वहां हर खेल के बेहतरीन मैदान के साथ बेहतरीन इन्फ्रास्टर्कचर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस बदलाव हो रहे हैं। भारत में भी खेल इन्फ्रास्टर्कचर बेहतर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ