Barabanki News... रसूल इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिन जिले में अकीदत-ओ-एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर गुरुवार की रात शहर समेत जिले के तमाम कस्बात में खास रोशनी का इहतिमाम किया गया और लोगों ने मुल्क और दुनिया में अमन-ओ-तरक्की की दुआएं कीं।
रसूल इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का 1500वें जन्मदिन को लेकर शहर में गुरुवार से ही तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शहर की तमाम मुख्य सड़कों को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया और पूरी रात शहर रंगों की मस्ती में झूमता रहा। शहर की सड़कों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर में जगह-जगह पर खास किस्म के मॉडल्स का भी प्रदर्शन किया गया था। अकीदतमंदों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के जगह-जगह पर सबील का भी इंतजाम किया गया था। जहां चाय और दूसरे खाने-पीने के सामान बांटे जा रहे थे। नगर के घोसियाना में पत्रकारों के द्वारा भी सबील का आयोजन किया गया। जहां पत्रकार अली चांद, दानिश अंसारी, परवेज रजा समेेत तमाम पत्रकारों ने लोगों को चाय और चिप्स के साथ बिरयानी वितरित की। रोशनी की रात लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। जन प्रतिनिधि भी इस जश्न में पूरी तरह से शरीक थे। सदर विधायक धर्मराज यादव, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा काफी रात तक लोगों के साथ इस जश्न में शरीक रहे।
इस मौके पर सदर विधायक सुरेश यादव ने मुल्क और तमाम दुनिया में अमन-ओ-अमान की दुआएं कीं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम समाज के हर तब्के की तरक्की और उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि भाईचारा बना रहे, कौमी यकजहती कायम रहे, सब लोग तरक्की करें, बच्चे शिक्षित हों हम आज के दिन ये दुआ करते हैं।
इस मौके पर नगरपालिक के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज के दिन हमारी यही दुआ है कि हमें मोहम्मद साहब के बताए संदेश पर चलें और अमन से रहें। गुरुवार को सुरेंद्र वर्मा का जन्मदिन भी उन्होंने इस मौके पर लोगों के बीच केक काटा और 12 रबी-उल-अव्वल पर उनका जन्मदिन पड़ने को अपना सौभाग्य बताया।
इस मौके पर जिले के तमाम समाजी और मिल्ली कामों में आगे रहने वाला सभासद और सपा नेता ताज बाबा राइन ने अपने कैंप पर तमाम मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिन पर समाजसेवा के खूब किए जा रहे हैं। आज के दिन यही दुआ है कि समाज में अमन-ओ-अमान कायम हो और लोग तरक्की करें।

0 टिप्पणियाँ