जिले के पूर्व एमएलसी राजेश यादव उर्फ राजू ने कहा कि आज हम लोगों के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज आज जेल के सीखचों को तोड़ती हुई बाहर आई है। उन्होंने कहा कि आज सच साबित हुआ है और लोगों का विश्वास अदालत पर बढ़ गया है। राजू ने कहा कि अन्यायी चाहे जितना अन्याय कर ले, सरकारें सत्ता की ताकत से गरीबों को चाहे जितना कुचलने की कोशिश करें, लेकिन एक ना एक दिन न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने फर्जी तरीके से 70 मुकदमे दाखिल किए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 50 साल सदन में रहा हो, उस पर इस तरह के आरोप कैसे लगाए जा सकते हैं। उन्होंने अदालत का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अजाम खान के दूसरी पार्टी में जाने की अफवाहों को गोदी मीडिया की देन बताया और कहा मीडिया ये भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि आजम साहब के बेटे अब्दुल्ला आजम ने खुद कहा है कि अखिलेश यादव ने हमारी इस एक हाथ से मदद की, तो दूसरे को पता भी नहीं चला।
Azam's family connection with Akhilesh, media spreading confusion: Raju

0 टिप्पणियाँ