ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: BCCI ने भारत-पाक मैच कराकर देशद्रोहितापूर्ण कार्य किया-मनोज विद्रोही

 

Barabanki News... दुबई में आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विरोध में रविवार की सुबह शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया। शिवसेना (यूबीटी) के कार्रयकर्ताओं ने बीसीसीआई और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।

   

 शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब 12 बजे नगर के छाया चौराहे पर बीसीसीआई मुर्दाबाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और उसके बाद पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुतला दहन के बाद शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता मनोज विद्रोही ने कहा कि एशिया कप में आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को पहलगाम के शहीदों का अपमान बताया।

 

उन्होंने कहा का बीसीसीआई का ये काम देशद्रोहिता है। बीसीसीआई पर हमला जारी रखते हुए मनौज विद्रोही ने कहा कि पुलवामा हमले में बीसीसीआई के किसी पदाधिकारी के किसी सदस्य की मृत्यु नहीं होती। अगर ऐसा हुआ होता, तो वो क्या आज मैच खेलते।

   

उन्होंने कहा का बीसीसीआई आज पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बन चुका है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने जिस तरह का दोशद्रोहितापूर्ण कार्य किया है। इसके लिए भारत की जनता और शहीद इन्हें माफ नहीं करेगें।
   

उन्होंने कहा कि ये सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया और पूंजिवाद को बढ़ावा देने वाला कदम है। उन्होंने मांग की कि मैच को अविलंब रोका जाना चाहिए और भविष्य में नहीं होना चाहिए।


BCCI did a seditious act by holding an Indo-Pak match: Manoj Vidrohi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ