ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: CM डैशबोर्ड की रैंकिंग में गिरावट पर DM नाराज, कई विभागों की लगाई क्लास

 

Barabanki News... कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राज कुमार सिंह के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों की प्रगति व रैंकिंग की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने सी, डी और ई श्रेणी में आने वाले विभागों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत दी कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य न करने पर जवाबदेही तय की जाएगी। 

 जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जल-जीवन मिशन, सड़क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, फैमिली आईडी, मध्यान्ह भोजन, छात्र उपस्थिति, पर्यटन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री योजना ग्रामीण, ग्रामीण अभियंत्रण, सेतु निर्माण, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, दुग्ध, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, युवा स्वरोजगार, महिला एवं बाल विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण आदि योजनाओं में प्रगति को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों के डैशबोर्ड डेटा को समय पर अपडेट रखें, ताकि जिले की समग्र रैंकिंग में सुधार हो और कोई भी कार्य पेंडिंग न रहे।

 आईजीआरएस की शिकायतों का शीघ्रता से करें निस्तारण 
आईजीआरएस की रैंकिंग सी ग्रेड आने पर जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायती पत्रों के निस्तारण में अधिकारी शिकायतकर्ता से सम्पर्क स्थापित करते हुए मौके पर जाकर समस्या का शीघ्रता से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें नहीं तो सम्बंधित पर कार्यवाही की जाएगी। 

 बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


DM upset over decline in CM dashboard ranking, many departments put up class


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ