ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: GST दरों में कटौती से खुश नहीं नरेश टिकैत, कहा-खाद ,बीज और कृषि यंत्रों पर शून्य हो GST की दर

 

Barabanki News... किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अध्यक्ष नरेश टिकैत केंद्र सरकार के द्वारा की गई GST दरों में कटौती से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि कृषि उपकरण और बीज आदि को GST से मुक्त करना चाहिए।

   

नगर के नवीन गल्ला मंडी में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने आए यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत GST दरों में की गई कटौती से संतुष्ट नहीं दिखे। ट्रैक्टर आदि पर जीएसटी दरों में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन किसान ट्रैक्टर लेने जा रहा है, किसके पास पैसे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कटौती का किसान को कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा जीएसटी की कमी बीज पर हो, खाद पर हो, गन्ने के रेट सही मिलें। धान की खरीद नहीं हो रही। आलू का किसान परेशना है। उन्होंने कहा किसानों का देश के विकास में अहम स्थान है, लेकिन उसके बावजूद उनके खेत बेहद कम दरों पर सरकार ले रही है। उन्होंने कहा कि किसान बहुत दुखी हैं। उन्होंने मांग की कि कृषि यंत्रों, उपकरणों, बीज और खाद पर जीएसटी शून्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली की दरें ज्यादा हैं और फसल का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए किसानों की कमर टूटी हुई है।

Naresh Tikait not happy with GST rate cut, says GST rate on fertilizer, seeds and agricultural machinery should be zero

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ