Barabanki News... कलक्ट्रेट के लोकसभागर में गुरुवार को DM शशांक त्रिपाठी ने जिला स्वास्थ्य समिति (DHS) की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का गहन आकलन किया। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जोर
बैठक की शुरुआत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2025 की समीक्षा से हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता अंतर्विभागीय सहयोग और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर है। इस कार्य मे लापरवाही पर नगर पंचायत ईओ बंकी व सुबेहा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
टीकाकरण में जीरो सेशन बर्दाश्त नहीं,
रूटीन इम्यूनाइजेशन रहे 90 प्रतिशत से ऊपर
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में कहीं भी जीरो सेशन नहीं होना चाहिए। यदि किसी स्थान पर टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होता है तो संबंधित एएनएम और अधीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में रूटीन इम्यूनाइजेशन 90 प्रतिशत से कम नही होना चाहिए। इस औसत से कम वाले ब्लॉकों के अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
संस्थागत प्रसव पर दिया गया विशेष बल
डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाए और उनका प्रसव सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ही सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए उपकेंद्रों पर बने डिलीवरी प्वाइंट सक्रिय किए जाएं तथा जहां आवश्यकता हो वहां नए प्वाइंट भी खोले जाएं। किसी भी परिस्थिति में घर पर प्रसव न होने पाए।
मिशन शक्ति 5.0 में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान "सशक्त नारी,समृद्ध प्रदेश" के अंतर्सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समय पर परामर्श और उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
वीएचएनडी सत्रों में लापरवाही पर चेतावनी
डीएम ने कहा कि वीएचएनडी सत्रों में किसी भी दशा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी सत्र समय पर आयोजित किए जाएं और शत-प्रतिशत लक्ष्य का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य रैंकिंग सुधार को बताया सामूहिक जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव, टीबी उपचार, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु मृत्यु की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने से ही जनपद की स्वास्थ्य रैंकिंग में सुधार संभव है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि यह कार्य सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
टीबी रोगियों के उपचार में प्रगति की समीक्षा
बैठक में जिलास्तरीय टीबी स्टेयरिंग कमेटी की प्रगति की समीक्षा की गई। कुछ अस्पतालों में उपचार और सेवाओं की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यशैली में सुधार न आने पर अधीक्षकों पर कार्यवाही होगी। बिना सूचना अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
Priority should be given to women's health check-up-DM

0 टिप्पणियाँ