रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर शातिर टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े गिट्टी,सरिया,मौरंग की दुकान से 57 हजार 70 रुपये पार कर दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के बसारा गांव के पास मोहम्मदपुर गढ़ी मार्ग पर स्थित मोहन ट्रेडर्स की गिट्टी,सरिया,मौरंग की दुकान पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे विक्रांता बाइक से दो संदिग्ध युवक दुकान पर पहुंचे। बसारा गांल के दुकानदार निर्देश कुमार यादव उस वक्त दुकान में बैठे अखबार पढ़ रहे थे। दो युवकों में से लंबी दाढ़ी वाला युवक मौरंग और बालू देखने के बहाने दुकानदार को करीब 100 मीटर दूर बने ढेर तक ले गया। लगभग पांच मिनट बाद जब दुकानदार लौटकर आया, तब तक दूसरा साथी गल्ले से नगदी पार कर चुका था। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने गल्ला खोला तो 57 हजार 70 रुपये गायब थे। तुरंत बगल के कार शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ दिखाई दिया कि दूसरा युवक दुकान में दाखिल होकर जेब सही करता बाहर निकल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कुर्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी है। दिनदहाड़े टप्पेबाजी से जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं बचा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
Shopkeeper was taken out on the pretext of seeing sand, his accomplice crossed Rs 57,000 in minutes

0 टिप्पणियाँ