ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: नाली के विवाद में ऐसा हुआ खूनी संघर्ष, मच गई अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग

 

Barabanki News... जिले के मसौली थाना क्षेत्र के में सोमवार को नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। हिंसक झड़प में महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के चूरौलिया नांव के राम सूचित व देशराज के बीच काफी समय से नाली का विवाद चल रहा था। सोमवार को देशराज अपने घर की बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे। इसका विरोध रामसूचित व उसके पुत्र रामराज ने किया। इसके बाद दोनो पक्षों मे लाठी-डंडे चलने लगे और मामला बेकाबू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात काबू में किए और घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना मे 30 वर्षीय रामराज पुत्र राम सूचित , 70 वर्षीय सूचित पुत्र रामअसहरे , अरविन्द पुत्र सूचित और कंचाना घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से देशराज, गीता देवी पत्नी देशराज, सतेंद्र जितेंद्र घायल हो गये। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रामराज और सूचित की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना पर मौके पर पुलिस पहुंची उसके बाद घायलों का इलाज कराया गया है तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Such a bloody clash took place in the drain dispute, there was chaos, people ran away to save their lives

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ