Barabanki News... शहंशाह-ए-गजल मरहूम खुमार बाराबंकवी की यौमे पैदाइश सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर खुमार मेमोरियल एकेडमी की तरफ से मुखतलिफ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर के सिविल लाइन स्थित कर्बला में सुबह उनकी कब्र पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इसमें शहर की तमाम मुअज़िज़ शख्सियतों ने शिरकत कर खुमार बाराबंकवी को खराज-ए-अकीदत पेश की। इसके बाद महफिल-ए-नूर का आयोजन किया गया।
सिविल लाइन स्थित कर्बला में सोमवार की सुबह 9:30 बजे खुमार बाराबंकवी की कब्र पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया, सदर विधायक सुरेश यादव समेत तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उन्हें फूल अर्पित कर, उनकी रूह के सुकून के लिए तिलावत की गई। उसके बाद करबला में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के बाद “महफ़िल-ए-नूर” का आयोजन किया गया।
महफ़िल-ए-नूर को खिताब करते हुए मुस्लिम धर्मगुरु और शिया स्कॉलर आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब क़िब्ला ने कहा कि खुमार बाराबंकवी सिर्फ़ शायर नहीं, बल्कि अदब की दुनिया का वो चिराग़ थे, जिसने कम लफ़्ज़ों में गहरे पैग़ाम समाज तक पहुँचाए। उन्होंने खुमार साहब का मशहूर शेर पढ़ा... “न हारा है इश्क़ और न दुनिया थकी है, दिया जल रहा है हवा चल रही है।”
इसके अलावा उन्होंने... “हैरत है तुमको देखकर मस्जिद में ऐ ख़ुमार, क्या बात हो गई कि ख़ुदा याद आ गया।” शेर पढ़ा। उन्होंने कहा कि खुमार बाराबंकवी की शायरी न सिर्फ़ ग़ज़ल प्रेमियों के लिए थी, बल्कि हर इंसान के दिल को छू लेने वाली आवाज़ थी।
इस मौके पर पुर्व सांसद पी0एल0 पुनिया ने कहा कि, खुमार बाराबंकवी एक महान शक्सियत थे। उर्दू गजलों के बादशाह थे। उन्होंने उर्दू गजलों को एक मुकाम दिया। आज उनकी कमी का एहसास होता है।
श्रद्धांजलि सभा में जिले और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें नज़मिया अरेबिक कॉलेज के प्रिंसिपल मौलाना सैयद फ़रीदुल हसन साहब क़िब्ला, पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया, सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,फ़राज़ किदवई हाजी शहाब खालिद ऐडवोकेट, वरिष्ठ गांधीवादी व समाजसेवक राजनाथ शर्मा, अध्यक्ष चचा अमीर हैदर ऐडवोकेट,पत्रकार हशमत उल्लाह, तारिक खान, हुमायूं नईम खान आमिर रिज़वी, डॉ. रज़ा मौरानवी, कशिश संदिलवी, मौलाना हिलाल अब्बास साहब,हुमायूं नईम खान, तारिक जिलानी ,अधिवक्ता सैयद रेहान मुस्तफ़ा ,परवेज़ अहमद,सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव,मोहम्मद वसीक,तकी मुस्तफा,इरफान कुरैशी,राजेंद्र फोटो वाला,मौलाना हाजी जाहिद, समेत जिले की कई नामचीन शख़्सियतें शामिल रहीं।

0 टिप्पणियाँ