Barabanki News... जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव,जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित रूप से संचालित हों। बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले कारागार के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके बाद अधिकारीगण जेल के भीतरी परिसर में पहुँचे और वहाँ की समग्र साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला जज महोदया,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल की बैरकों का गहन निरीक्षण किया। जहाँ अधिकारियों ने बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय एवं स्वच्छता की स्थिति का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि बंदियों को भोजन, पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ समय से मिल रही हैं अथवा नहीं।अधिकारियों ने महिला बैरक और पुरुष बैरकों का निरीक्षण कर वहाँ सुरक्षा प्रबंध, अनुशासन व्यवस्था तथा उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित रूप से संचालित हों। उन्होंने कहा कि बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखी जाए। साथ ही, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सीजेएम सुधा सिंह, जेल अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर सहित कारागार के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
The district judge inspected the jail along with the officials

0 टिप्पणियाँ