ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: परिवहन विभाग का अभियान जारी, 13 वाहन सीज, बिना हेलमेट पर 10 चालान

 

Barabanki News... नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम का अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में मंगलवार को भी चेकिंग अभियान चलाया गया और पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट ईधन भरवाने आये दोपहिया वाहन के चालान के साथ क्षमता से अधिक सवारी भरने वाले मोडिफाइड़ ई-आटो पर कार्यवाही की गई।

अभियान की जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने बहराइच-गोण्ड़ा-बाराबंकी मार्ग पर 5 सीटर मे 11 सवारी मिलने पर 9 माडिफाइड ई-आटो को थाना मण्ड़ी को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त पीटीओ द्वारा लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर अन्य अभियोगो मे 4 वाहनो को थाना मोहम्मदपुर चौकी पर सीज व बिना हेलमेट के ईधन भरवाते मिलने पर 10 दोपहिया वाहनो के चालान किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ