Barabanki News... जिले में GST दरों में कमी के फायदे गिनाए प्रभारी मंत्री मीडिया के ज्यादातर जवाबों का मुनासिब जवाब नहीं दे सके। तमाम सवालों के जवाब में वो GST दरों में कमी को जनता के लिए फायदेमंद बताते रहे।
नगर के जिला पंचायत सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जीएसटी दरों में कमी के फायदे गिनाने आए प्रदेश सरकार के जेल राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री पत्रकारों के तीखे सवालों से घिर गए। पत्रकारों सवालों से वो बचते नजर आए और मुनासिब जवाब नहीं दे सके। 8 साल बाद अचानक जीएसटी कम कर के जनता को राहत और उतने सालों से होने वाले सवाल पर मंत्री ने कहा कि हर दौर में जनता के फायदे के लिए इस तरह करों में रियायत दी जाती रही है। इस बार भी जनता के हित में ये बदलाव किए गए हैं। जीएसटी दरों में कटौती से राजस्व के नुकसान पर मंत्री ने कहा कि इससे लोगों की खरीद क्षमता बढ़ेगी और हमें बाहर से सामान आयात नहीं कराना पड़ेगा। शराब पर जीएसटी दरों में कमी के सवाल पर भी साफ जवाब नहीं दे सके। पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने के सवाल पर उन्होंने बस इतना कहा कि हो सकता है कभी आप की बात सही हो जाए।

0 टिप्पणियाँ