Barabanki News… जिले की देवा कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। aaaa प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात देवा कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त/चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि देवा कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमे का वांछित अभियुक्त देवा कोतवाली क्षेत्र के धौरामऊ का शमशाद पुत्र मुर्तजा अपने गांव से निकलकर कहीं जाने की फिराक में है।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना देवा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बेसखा से बड़ा ताल जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया, तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगे तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक अभियुक्त शमशाद उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल शमशाद को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर मय दो अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 350/- रुपये नगद बरामद किये गये।
यह भी अवगत कराना है कि गुरूवार को अभियुक्त ने उपरोक्त अभियोग के वादी की पुत्री के साथ घर में घुसकर गलत काम करने का प्रयास किया गया था तथा वादी की पुत्री व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी।

0 टिप्पणियाँ