Barabanki News.... आगामी दशहरा मेला को देखते हुए विद्युत विभाग ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर चिन्हित विद्युत पोलों पर प्लास्टिक रैपिंग की गई है, वहीं लीला मैदान में स्थित लोहे के पोलों पर पीवीसी पाइप की रैपिंग कराई गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत तारों की बंचिंग कराई जा रही है तथा जर्जर तारों को बदलने का कार्य निरंतर जारी है। साथ ही मेला मार्ग पर ऐसे पेड़ों की टहनियों को भी छंटवाया गया है, जो बिजली के तारों से टकरा रहे थे। रामलीला दशहरा मैदान से लेकर सतरिख नाके तक सभी विद्युत पोलों को रैप किया जा चुका है।
घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नवमी और दशमी को निकलने वाली यात्राओं के मार्ग पर आने वाले विद्युत तारों को ऊँचा कराया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या खतरा न हो।


0 टिप्पणियाँ