Barabanki News… जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पड़े ‘I LOVE MUHAMMAD’ के बैनर को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने हालात को काबू में किया। मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहांगरीबाद कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्लागंज मोहल्ले में बीती रात ‘I LOVE MUHAMMAD’ का बैनर लगा दिखाई दिया। इस बैनर के लगने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हो गया। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक ने शराब के नशे में बैनर को फाड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशलआ मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी मिलते ही दूसरे समुदाय में रोष व्याप्त हो गया। भारी संख्या में भीड़ सडक पर जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और भीड़ को हटाकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने DVR कब्जे में लेकर CCTV फुटेज की जांच कर रही है। CCTV फुटेज के आधार पर 9 लोगों को हिरासत में लिया गाय है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है।

0 टिप्पणियाँ