रिपोर्ट: अमित गुप्ता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह डिवाइडर तो बनाए गए हैं, लेकिन अभी तक सड़क व डिवाइडर पर कई जगह रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। इसके चलते वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार देर रात बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रीवा सीवा गांव के निकट महमूदाबाद की तरफ से आ रहा एक डंपर डिवाइडर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोर की थी कि उसके फौरन आग लग गई। हादसे में चालक व खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डंपर का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया। एक सप्ताह में दूसरी बार हादसा हुआ है। बीते 28 अगस्त को रीवा सीवा चौराहे के निकट ही एक डंपर इसी डिवाइडर में जा घुसा था। डंपर मौरंग खाली कर वापस लौट रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर के साथ सड़क का चौड़ीकरण तो कर दिया गया है, लेकिन सड़क पर न तो रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और न ही रोड व डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर ही लगाए गए हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन अंधेरे मे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ