Barabanki News.... प्रदेशके कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को तहसील रामसनेहीघाट के निगम खाद भण्डार कोटवा सड़क एवं दीपाली कृषि सेवा केन्द्र कोटवा सड़क के उर्वरक बिक्री केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मेसर्स निगम खाद भण्डार कोटवासड़क के उर्वरक प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान एक कृषक श्री रामनाथ निवासी भवानियापुर जिनके द्वारा 03 बोरी यूरिया क्रय कर ढेलिया पर लदवाया जा रहा था, जिनसे पूछताछ की गयी, सम्बन्धित कृषक द्वारा बताया गया कि उन्हें निर्धारित दर रू0 266.00 की दर से प्राप्त हुई है, उनके द्वारा पी0ओ0एस0 मशीन की रसीद भी उपलब्ध करायी गयी, जिनसे मंत्री द्वारा भूमि एवं फसल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी, जिनके द्वारा बताया गया कि 13 बीघा जिसमें उनके द्वारा धान की फसल में द्वितीय टापड्रेसिंग हेतु यूरिया क्रय की गयी है। विक्रेता के प्रतिष्ठान में उपलब्ध उर्वरक का पी0ओ0एस0 मशीन एवं अभिलेखों से मिलान कराया गया, जिसमें 512 बोरी यूरिया, 57 बोरी सुपर फास्फेट, 114 बोरी एन0पी0के0 (20ः20ः0ः13), 141 बोरी एन0पी0के (20ः20ः0), 146 बोरी एम0ओ0पी0, 453 बोरी एन0पी0के0 15ः15ः15 उपलब्ध पायी गयी, जो कि सही पायी गयी। मा0 मंत्री के निर्देश पर उपलब्ध स्टाक में से सिंगल सुपर फास्फेट का एक नमूना ग्रहित किया गया।
विक्रेता के बिक्री रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जिसमें अंकित 02 कृषकों रवि चन्द्र वर्मा, चुरईपुरवा एवं ओम प्रकाश निवासी पूरेनिहालपुरवा से दूरभाष पर वार्ता की गयी तथा क्रय किये गये उर्वरक एवं विक्रय के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी, कृषकों द्वारा बताया गया कि उन्हें निर्धारित दर से ही उर्वरक प्राप्त हुई है। पूछताछ के दौरान कृषक रवि चन्द्र द्वारा फसल की स्थिति के बारे में बताया गया कि फसल ज्यादा अच्छी नहीं है, जिसका मंत्री द्वारा कारण पूछा गया, जिस पर कृषक द्वारा बताया गया कि नहर में पानी विलम्ब से माह अगस्त में 02 से 03 बार ही आने के कारण फसल प्रभावित हुई है, जिसके सम्बन्ध में उपस्थित कृषक श्री कृष्णानन्द तिवारी निवासी सोहिलपुर आदि कृषकों द्वारा भी नहर में पानी विलम्ब से आने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मंत्री तत्काल अधिशाषी अभियन्ता, शारदा नहर एवं जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल पानी आपूर्ति की समीक्षा कर पानी समय से आपूर्ति कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
क्विक
मेसर्स दीपाली कृषि सेवा केन्द्र कोटवासड़क उर्वरक बिक्री केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विक्रेता द्वारा अवगत कराया गया कि काफी दिन से उन्हें यूरिया प्राप्त नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिक्री केन्द्र पर तत्काल जनपद में लगने वाली यूरिया की रैक से आपूर्ति सुनिश्चित करायें। विक्रेता द्वारा बिक्री एवं स्टाक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके सम्बन्ध में बताया गया कि उनके भाई बैठते है, इसके बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये कि सभी विक्रेताओं के पास बिक्री/स्टाक रजिस्टर उपलब्ध रहें तथा कृषकों को बिक्री की जा रही उर्वरक का पूर्ण विवरण कृषकों के नाम, पता, मो0नं0, भूमि का उल्लेख, फसल का नाम अवश्य अंकित कराये जाए, ऐसा न करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
छक्का
निरीक्षण के दौरान मौके पर ए0के0 मिश्रा, संयुक्त कृषि निदेशक, अयोध्या मण्डल-अयोध्या, धीरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक तथा राजित राम, जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहें।

0 टिप्पणियाँ