ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: विराट दंगल में दम दिखाएंगे नामचीन पहलवान

 

Barabanki News... श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वार्षिक विराट दंगल का आयोजन मंगलवार (30 सितम्बर 2025) को अपराह्न 12 बजे रामलीला मैदान स्थित अखाड़े में किया जाएगा। 

 समिति के महामंत्री शिवकुमार वर्मा ने बताया कि दंगल का उद्घाटन पूजन-अर्चन के बाद किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्था गामा यादव, राजेश मौर्या खन्नू, और सिद्दीकी पहलवान एवं विकी पहलवान के जिम्मे रहेगी। 

 आयोजक गामा यादव ने जानकारी दी कि इस बार आर्मी कैंट के पहलवान भी अखाड़े में अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे। साथ ही बनारस और अन्य जनपदों से महिला पहलवान भी जोर-आजमाइश और दांव-पेंच का हुनर पेश करेंगी। उन्होंने बताया कि इस विराट दंगल में अयोध्या के कई महंत भी शामिल होंगे और मोहर सिंह पहलवान बुंदेलखंड केसरी,अखंड पहलवान जरवल रोड प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। 

 दंगल के आकर्षण का केंद्र उत्तराखंड के शावेज पहलवान, मुजफ्फरनगर के काली पहलवान, पंजाब के नरेश पहलवान, अयोध्या के आशीष पहलवान, बाबा नागेंद्र दास और हनुमानगढ़ी के नामचीन पहलवान होंगे। इनके अलावा बुंदेलखंड, बनारस, राजस्थान, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के पहलवान भी अखाड़े में दम खम दिखाने पहुंचेंगे। 

 गामा यादव ने बताया कि मेरठ, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर और बहराइच के नामचीन पहलवानों की भी इस दंगल में मौजूदगी रहेगी। आयोजन समिति को उम्मीद है कि विराट दंगल में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम प्रबंधन की जिम्मेदारी दारा यादव, राजू पटेल, राजेश गुप्ता कृष्णा और विक्रम सिंह के हाथ में रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ