इस दौरान शबरी के बतलाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रभु ऋष्यमूक पर्वत पंहुचने से पहले विप्ररूप में हनुमान से मिलते है, जिसके बाद हनुमान जी एवं राम का मिलन होता है, जीवात्मा सुग्रीव से परमात्मा राम की मित्रता हनुमान जी करवाते है,सफल मंचन देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही।
हनुमान के रूप में लीला व्यास प्रमोद पाठक के पुत्र शिवांग पाठक एवं सुग्रीव के रूप में अनुज ने भूमिका निभाई,लीला व्यास की मधुर वाणी में चौपाइयों के अनुसार लीला संपन्न कराई गई, इस दौरान अनिल अग्रवाल, रामलखन, शिवकुमार, अभिनव वर्मा, आर्यन, रमेश कुरील, सुधीर जैन,अमर सिंह, आकाश, शैलेन्द्र सिंह,सौरभ गुप्ता,प्रशांत सिंह, करन आदि लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ