ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: व्यापारी नीरज जैन की आत्महत्या के बाद CPI ने सूदखोरों के खिलाफ छेड़ा अभियान, बांटे पंफलेट

 

Barabanki News... सूदखोरी के चलते जिले के दो नामी व्यापारियों हर्ष टंडन व नीरज जैन को आत्महत्या के बाद सूदखोरों से मुक्ति दिलाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) अभियान शुरू किया है। CPI ने मांग की है कि सूदखोरों के खिलाफ सेल बनाया जाए और उन्हें चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति को जब्द किया जाए। CPI इसे लेकर जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापन भी प्रेषित करेगी।

CPI के राज्य परिषद के सदस्य रणधीर सिंह सुमन की तरफ से जारी जारी की गई एक पंफलेट बुधवार को वितरित की गईं। इसमें लिखा है कि बाराबंकी शहर के निवासियों को सूदखोरों की प्रताड़ना से व्यापारी हर्ष टंडन व नीरज जैन को आत्महत्या करना पड़ा। सूदखोरों के आतंक से शहर त्रस्त है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि एक सूदखोरी सेल पुलिस निर्मित कर सूदखोरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उत्तर-प्रदेश गैंगस्टर act की धारा 14(1) के तहत अपराध कर्म द्वारा अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त किया जाये। सभी सूदखोरों से पीड़ित व्यक्तियों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी निःशुल्क मुक्ति दिलायेगी तथा जिला प्रशासन से अनुरोध कर सूदखोरों के खिलाफ विशेष सेल की स्थापना करायेगी।



After businessman Neeraj Jain, CPI launched a campaign against moneylenders, distributed pamphlets

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ