रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News.... जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दो सांडों की लड़ाई के दौरान टक्कर से एक ऑटो कई पलथे खाते हुए खाई में पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घु़ंघटेर थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के संतलाल ऑटो चलाकर परिवार का जीवन यापन चलाते थे। रोज की तरह मंगलवार दोपहर को संतलाल भोजन करने के लिए ऑटो लेकर घर लौट रहा था। तभी अटहरा-निगोहां मार्ग पर नारदपुर गांव के पास पहले से बीच सड़क पर दो सांड आपस में लड रहे थे। इसी बीच एक सांड वहां से जाने बचाकर दौड़ा और सामने स् आ रहे ऑटो से टकरा गया। सांड की टक्कर इतनी तेज थी की आटो कई पलथे खाते हुए सड़क से नीचे खाई में जाकर पलट गया और चालक संतलाल उसी में दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन कर चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए हादसे परिजनों में कोहराम मच गया।
Auto falls into ditch after being hit by bull, driver dies

0 टिप्पणियाँ