Barabanki News... नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर हॉकी (बालक) वर्ग में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज विजयी रहा है। अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज ने गांधी क्लब को 2-0 से शिकस्त दी। विजेता टीम की ओर से अमित एवं समद ने एक-एक गोल किया।
आपको बता दें कि खेल निदेशालय के निर्देश पर पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग हॉकी (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को नगर के के०डी० सिहं बाबू स्टेडियम में पूर्वान्ह 9 बजे से किया गया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच अजीमउद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज बनाम गांधी क्लब के बीच खेला गया। कांटे की टक्कर वाले मैच में अजीम उददीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज ने 2-0 से जीत हासिल की। विजेता टीम की ओर से अमित एवं समद ने गोल किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर, जिला हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, रियाज अहमद, विवेक, तौहीद खान, चन्दा रानी, मुजीब अहमद,अभिषेक सिंह, शकिब अशरफ आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
Azimuddin Ashraf Islamia Inter College became the champion in the district-level junior hockey competition.

0 टिप्पणियाँ