बुधवार को भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने नगर के पटेल तिराहे से गन्ना दफ्तर जन आक्रोश निकाली। इस दौरान भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। गन्ना दफ्तर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में सभी चुनावों में EVM को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने, पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की और सभी जाती समूहों की जातीय आधारित जनगणना कराने, आदिवासियों पर हो रहे अन्याय को खत्म करने, धर्मांतरित आदिवासी एवं ईसाइयों के साथ हो रहें भेदभावपूर्ण व्यवहार को मिटाने, मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकार, सुरक्षा के लिए एवं मुस्लिम समुदाय साथ हो रहे मॉब लिविंग को रोकने, SC/ST/OBC के कर्मचारियों को प्रोन्नति (Promotion) में आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग की गई है। इसके अलावा बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षण कराया गया है।
आपको बता दें कि समस्त भारतीयों के मताधिकार के मौलिक अधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा लिए और बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार के लिए और उनके ऊपर हो रहे कथित अन्याय अत्याचार के विरोध में न्याय के लिए तथा निम्न स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बहुज समाज के देशभर के हजारो संगठनों द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इनमें धरना-प्रदर्शन, जेलभरो आंदोलन और जन आक्रोश रैली शामिल हैं। यह आंदोलन वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तथा प्रशासन की मूलनिवासी बहुजन समा विरोधी विभिन्न नीतियों और बहुजन समाज के ऐतिहासिक व संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा के विरोध सामाजिक न्याय के लिए किया जा रहा है।
Bharat Mukti Morcha submits memorandum by taking out Jan Aakrosh rally

0 टिप्पणियाँ