ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki : DM-SP ने कारागार का किया औचक निरीक्षण, बंदियों से किया संवाद, सुने सुझाव

 

रिपोर्ट-सैफ मुख्तार

Barabanki News... जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कारागार के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारीगण जेल के भीतरी परिसर में पहुँचे और वहाँ की समग्र साफ-सफाई एवं अनुशासन व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

 दोनों अधिकारियों ने बैरकों का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय एवं स्वच्छता की स्थिति का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि बंदियों को भोजन, पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ समय से मिल रही हैं अथवा नहीं। दोनों अधिकारियों ने महिला बैरक और किशोर सदन का भी निरीक्षण किया, जहाँ 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बंदी रखे जाते हैं। वहाँ उन्होंने सुरक्षा प्रबंध, अनुशासन व्यवस्था तथा उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने बंदियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने। इसके बाद अधिकारियों ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित रूप से संचालित हों। उन्होंने कहा कि बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता और संवेदनशीलता बनाए रखी जाए। साथ ही, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक और जेलर सहित कारागार के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

DM-SP conducted a surprise inspection of the prison, interacted with the inmates, listened to the suggestions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ