ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: APK फाइल से मोबाइल हैक कर उड़ा दिए 96 हजार रुपये

 

Barabanki News.... जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में APK फाइल के माध्यम से फोन हैक कर साइबर फ्रॉड किए जाने व गलत नम्बर पर यूपीआई से रुपया ट्रांसफर हो जाने के मामले में साइबर सेल/साइबर क्राइम थाने द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रकरणों में सम्पूर्ण धनराशि कुल 96,001 रुपये को वापस करा दिया। 

 दरअसल साइबर सेल को ऑनलाइन माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई इसमें नगर कोतवाली क्षेत्र के समर्पित विश्वकर्मा द्वारा APK फाइल डाउनलोड करने के कारण साइबर अपराधियों द्वारा फोन हैक कर शिकायतकर्ता समर्पित विश्वकर्मा के खाते से 10,001/-रुपये निकाल लिये गये तथा 10वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त उप निरीक्षक रामजी यादव द्वारा गलत नम्बर पर यूपीआई हो जाने के कारण 86,000 रुपये खाते से ट्रांसफर हो जाने की शिकायत की थी। 

 पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी संगम कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर सेल/क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर दोनों प्रकरणों में क्रमशः 10,001 रुपये व 86,000 रुपये कुल 96,00 रुपये आवेदकगणों के खाते में वापस कराया गया।

Hacked mobile phone from APK file and stole Rs 96,000

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ