रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के घूंघटर थाना क्षेत्र में हुए हनुमंत उर्फ हनुमान हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। हनुमान की हत्या उसकी पत्नी ने करवाई थी। अपने भतीजे संबंध होने के चलते वो हनुमंत को रास्ते से हटाना चाहती थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आलाकत्ल एक अदद सरिया, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक अदद रिक्शा बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को घुंघटेर थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा ददेशा गांव के रामशंकर पुत्र चोखेलाल गौतम ने पुंपटेर थाने पर अपने भाई हनुमंतलाल उर्फ हनोमान (35) की हत्या के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण एवं संलिम अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वाट सर्विलांस और घुपटेर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए बुधवार को अभियुकगण पूजा (मृतक की पत्नी) और फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र गडवन पुरवा गांव के कमलेश पुत्र मूलचन्द्र, हाल पता गोइला निकट अपट्रान चौकी थाना चिनहट जनप् लखनऊ को ददेरा ताहीरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुकगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल अदद सरिया, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद ई-रिक्शा UP 32 UN 5380 बरामद किया गया।
पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी पूजा गौतम का कोई भाई नहीं था। जिससे उसके परिजनों द्वारा एक घर जनपद लखनऊ स्थित डालीगंज में दे दिया गया था। मृतक की पत्नी पूजा अक्सर अपने पैतृक घर जनपद लखनऊ आया-जाया करती थी। मृतक का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद के कारण अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इस कारण अभियुक्ता का संबंध अपने ही परिवार के ही भतीजे से हो गया। उक्त संबंध की जानकारी मृतक को हो गई, जिससे दोनों के मध्य और भी लड़ाई-झगड़ा होने लगा। इसी बात को लेकर अभियुका द्वारा अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए योजना बनाई गयी। अभियुक्ता, लखनऊ के रिक्शा चालक कमलेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम गठुवन पुरवा थाना फतेहपुर. हाल गोइला निकट अपट्रान चौकी थाना चिनहट लखनऊ से मिली, जिससे अपने पति को जान से मारने की बात कही और उसके बदले में एक लाख रूपये देने की बात की। पैसे के लालच में आकर अभियुक्त कमलेश योजना में शामिल हो गया। योजनानुसार सोमवार को पूजा अपने पति व बच्चों सहित लखनऊ स्थित घर की साफ-सफाई करने के बाद वापस बाराबंकी आकर देवा शरीफ मेला घूमने अभियुक्त कमलेश का ई-रिक्शा बुक कर घुंघटेर स्थित घर जाते समय रास्ते में ताहीरपुर मोड़ के पास चालक के साथ मिलकर हनुमंतलाल के सिर पर सरिया मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के ब व परिजनों को सड़क दुर्घटना में अपने पति की मृत्यु हो जाने की सूचना दी।

0 टिप्पणियाँ