Barabanki News... अयोध्या में पंचकोषी परिक्रमा के दृष्टिगत जनपद में यातायात डायवर्जन प्लान घोषित किया गया है। ये डायवर्जन बुधवार शाम 06 बजे से अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। जनपद अयोध्या की तरफ कोई भी भारी वाहन न जाने पाए, इसके दृष्टिगत भारी वाहनों को निम्नवत डायवर्जन किया जायेगा। 1- चौपला बाईपास थाना कोतवाली नगर- अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चौपला तिराहे से रामनगर तिराहे की ओर डायवर्ट करेंगे, जहाँ से उपरोक्त वाहन मसौली, रामनगर, चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर जायेंगे।
2- सफदरगंज चौराहा थाना सफदरगंज -
अयोध्या की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होकर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे।
3-उधौली थाना सफदरगंज-
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को उद्धौली से तहसील सिरौली गौसपुर से बदोसराय होकर रामनगर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैल गंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे।
111
4-बदोसराय चौराहा थाना बदोसराय-
टिकैतनगर होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रामनगर चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर डायवर्ट करेंगे।
5- दिलौना मोड़ थाना रामसनेहीघाट-
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भिटरिया रामसनेहीघाट होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
6-सराय चौबे पूर्वान्चल अडरपास थाना हैदरगढ़-
रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
7-नई सड़क थाना असन्द्रा-
रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
If you are going to Ayodhya, then see the diversion

0 टिप्पणियाँ