ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: किसानों के अरमानों पर पानी फेर रही बरसात

 

Barabanki News... जिलें में मौसम ने किसानों के अरमानों पर एक बार फिर पानी फेरना शुरू कर दिया है। तीन दिनों से लगातार खराब मौसम और बारिश से खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल के सामने खतरा मंडराने लगा है। वहीं खेतौं में कटी पड़ी धान की फसल बर्रबाद हो रही है। जानकारों का मानना है कि अगर बारिश का सिलसिला कुछ और दिन ऐसे ही जारी रहा, तो खरीफ की फसलों को काफी नुकसान होगा।

आपको बता दें कि जिले के तमाम क्षेत्रों में बीते मंगलवार से हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल जहां पानी से भीगकर गिरने लगी है, वहीं कटाई के बाद सूखने के लिए पड़ी फसल भी भीग गई है। रुक-रुककर हो रही बेमौसम बारिश से फसल के सड़ने और अंकुरित होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिन खेतों में फसल कटकर रखी थी वहां अब जलभराव होने से धान सूखने की बजाय गलने लगा है।किसानों में चिंता है कि यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो नुकसान और बढ़ जाएगा।

 ज्ञात हो कि इस बार बेहतरीन बारिश और मौसम की वजह से खरीफ की फसलें बहुत अच्छी मानी जा रही थीं। लोगों की उम्मीद थी कि इस बार खरीफ फसलों का उत्पादन काफी बेहतर होगा। लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अगर मौसम की यही बेरुखी बनी रही तो किसानों को तो नुकसान होगा ही। साथ ही खरीफ उत्पादन में गिरावट दर्ज होगी।

Rain is dashing the hopes of farmers

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ