ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार ने दिया दीपावली का तोहफा, मुफ्त गैस सिलेंडर (रिफिल) किए वितरित

 

Barabanki News... दीपावली के शुभ अवसर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,500 करोड़ रूपए की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन MLC अंगद सिंह, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत एवं जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में किया गया। इस अवसर पर लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री का सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। 

 कार्यक्रम के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी श्राकेश कुमार तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 336285 उज्जवला कनेक्शनधारक हैं। जिसमें 240938 लाभार्थियों का आधार सत्यापित है। जिन्हें अक्टूबर से दिसम्बर 25 एवं जनवरी से मार्च 25 तक गैस बुक कराने पर नि:शुल्क रिफिल का लाभ प्राप्त होगा। गैस बुक कराकर रिफिल प्राप्त करने के बाद लाभार्थी के खाते में केन्द्रांश धनराशि रूपया 335 एवं राज्यांश धनराशि रूपया 555 अन्तरित किया‌ जायेगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MLC अंगद सिंह द्वारा घरेलू गैस के उपयोग एवं महिलाओं के जीवन में इससे उत्पन्न होने वाली आसानी के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया। विधान परिषद सदस्य द्वारा जनपद के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर सब्सिडी का डेमो चेक का वितरण किया गया। उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष में दीपावली के त्यौहार व होली के त्योहार पर एक-एक निशुल्क सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आप लोगों को उपलब्ध कराया जाता है आप लोग इस योजना का लाभ उठाएं। जिन लोगों ने अपने बैंक खातों पर ई केवाईसी नहीं कराई है वह करा ले ताकि इस योजना का लाभ आप लोगों को मिल सके।

 हैदरगढ़ विधायक द्वारा मिशन शक्ति और गैस के उपयोग तथा शेष लाभार्थियों के‌ ईकेवाईसी पूर्ण कराकर सबको लाभ दिलाने के प्रयास को तेज किए जाने की अपेक्षा की गयी। मा०अतिथिगण द्वारा प्रतीक स्वरूप उज्ज्वला के दस लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किया गया। 

 जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर पर भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेंगे, जिसके उपरांत सब्सिडी की राशि उनके आधार-प्रमाणित बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल वही लाभार्थी योजना का लाभ शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे जिनके बैंक खाते आधार से लिंक एवं प्रमाणित हैं। अतः जिनका खाता अभी लिंक नहीं है, वे तत्काल अपने बैंक व संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर इसे प्रमाणित कराएँ।

 उन्होंने अपील की कि लाभार्थी अपने गैस एजेंसी से आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें, ताकि नि:शुल्क उज्ज्वला गैस सिलेंडर की राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा अतिथियों को आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार सिंह यादव अपर जिलाधिकारी ,नोडल उज्जवला दिग्विजय सिंह, विक्रय प्रबन्धक इंडियन ऑयल लवनीश यादव आलोक मिश्रा ,दिव्या शर्मा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक अवधेश पांडेय, इमरान मंजूर तथा गैस एजेन्सी एशोसिएसन से अध्यक्षज्ञानेन्द्र सिंह परिहार ,अनिल कुमार एवं मनोज इत्यादि उपस्थित रहें ।

The government distributed free gas cylinders (refills) to the beneficiaries of the Ujjwala scheme

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ