ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki : दिन में बेचते थे बिसातखाने का सामान बेचते वक्त करते थे रेकी, रात में चोरी करते थे भैंस

 

रिपोर्ट-अमित गुप्ता

Barabanki News... जिले की घुंघटेर थाना पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग दिन में बिसातखाने का सामना चोरी करते वक्त भैंसे चिन्हित करते थे और रात में उन्हें चोरी कर लेते थे। पुलिस ने इस मामले में 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। इऩके कब्जे से चोरी की एक भैंस, नकदी और घटना में प्रयुक्त एक अदद लोडर बरामद किया गया है।

 ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया के पर्यवेक्षण में थाना घुंघटेर पुलिस द्वारा गुरुवार को सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीपुर के लवकुश पुत्र स्व0 राजकुमार हाल पता बड्डूपुर थाना क्षेत्र के परवर भारी गांव, कुर्सी थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव के नारेन्द्र कुमार गौतम पुत्र स्व0 बाबूलाल, बड्डूपुर थाना क्षेत्र के परवर भारी गांव के दुबेराज पुत्र शकील उर्फ धाकड, मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के दिलीप उर्फ छोटू पुत्र मनीराम उर्फ मनिया और राजन पुत्र मनीराम उर्फ मनिया को टिकरा पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की एक एदद भैस, व 8300 रुपया घटना में प्रयुक्त एक अदद लोडर यू0पी0 41 सी0टी0 0317 बरामद किया गया। 

 पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगणों द्वारा जनपद बाराबंकी व सीतापुर के आस पास के थानाक्षेत्रों में दिन में घूमकर गांवों में विसातखाना का सामान बेंचते है। तथा भैस को चिन्हित कर साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। लगभग 20 दिन पहले ग्राम छिलगवां व लगभग 15 दिन पहले ग्राम सैदर से एक-एक भैस चोरी किया गया था।

They used to sell during the day, used to do Reiki while selling the goods of the board, used to steal buffaloes at night

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ