ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: सर सैयद डे पर सम्मानित की गईं 3 शख्सियतें, शिक्षा के क्षेत्र में और काम करने पर बनी सहमति

 

रिपोर्ट-सैफ मुख्तार

Barabanki News... नगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात AMU ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन की तरफ से सर सैयद डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योग्यदान देने वाली 3 शख्सियात को सर सैयद अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा तमाम वक्ताओं ने सर सैयद अहमद की व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए मुल्क और कौम की तरक्की और फलाह बहबूद का अहद किया गया।

 सर सैयद डे के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योग्यदान के लिए देवा के सलारपुर में आदर्श कॉलेज के प्रबंधक रफी उल्लाह अंसारी और नगर के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के लंबे वक्त तक प्रधानाचार्य रहे और मशहूर एजूकेशनिस्ट एहरार अहमद को सरसैयद अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा नगर के रेंबो हॉस्पिटल के प्रबंध और AMU के छात्र रहे डॉ मो काशिफ को भी सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में जिले में प्रयाप्त मात्रा में मुस्लिम समुदाय के शिक्षण संस्थानों के न होने पर तमाम वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की साथ ही तमाम वक्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के सीनीयर लीडर और AMU के छात्र रहे इमरानुर्रहमान किदवाई ने कहा कि AMU की यादें भुलाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हम लोगों कमिटमेंट वही है, जो 50 साल पहले था। हमें दीनी और असरी तालीम के साथ मुल्क और कौम की खिदमत करनी है। यही सर सैयद का मकसद था। उन्होंने कहा दुनिया का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां AMU के छात्र सेवाएं ना दे रहे हों। उन्होने AMU के छात्रों से अपील की कि वो अपने व्यवहार और किरदार से लोगों को बताएं कि हम अलीगेरियन हैं।

Three personalities honored on Sir Syed Day, consensus reached on further work in the field of education

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ