ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: निकल गई मजनूगीरी-100 किमी दूर से प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर धुना

 

Barabanki News... प्यार मे रास्ते छोटे हो जाते हैं। ये कहावत जिले के मसौली थाना क्षेत्र में बीती रात चरितार्थ हो गई। यहां करीब सौ किमी दूर से प्रेमिका से मिलने युवक को लोगों ने चोर समझकर धुन दिया। मारपीट से युवक को काफी चोटें आई हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र का ललित पुत्र छत्रपाल शुक्रवार की रात जिले के मसौली थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। ललित प्रेमिका की छत पर पहुंचा ही था कि युवती के भाई की आंख खुल गई। इससे पहले की प्रेमिका से उसकी मुलाकात होती, वो भागने की कोशिश में लग गया। भागने के दौरान वो पड़ोसी के आंगन में गिर गया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़ लो चोर आ गया है की आवाज चारों तरफ गूंजनें लगीं और ग्रामीणों ने ललित को दबोच कर जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की पकड़ मे आया युवक चिल्लाता रहा कि वह चोर नही है, लेकिन जो आया उसने हाथ साफ किया। कुछ समय बाद युवक ने बताया कि हम चोर नही बल्कि प्रेमिका के बुलाने पर उससे मिलने आया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ