ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: 5 दिन में दो मौतों के बावजूद बुलाई बारात, फिर भी नहीं उठी दुल्हन की डोली

Barabanki News... जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र में रविवार रात डीजे बजाने की सनक, दहेज की लालच और सामाजिक संवेदनहीनता की वजह से एक दुल्हन की डोली नहीं उठ सकी। इस घटना ने साबत कर दिया है कि अपने निजी स्वार्थ और झूठी शान के लिए आज का समाज पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है। दुल्हन के पिता ने इस मामले में पुलिस शिकायत की है। 

आपको बता दें कि रविवार की देर शाम बदोसराय थाना क्षेत्र के तूलीपुर गांव के राजू के पुत्र सुरज की बारात धूमधाम डीजे की धुन पर उपरोक्त थाना क्षेत्र के ज्योरी गांव केराजेश के यहां आयी थी। द्वारचार के बाद बारातियों से डीजे नहीं बजाने की दुल्हन पूजा के पिता राजेश ने गुहार लगायी और आज ही परिवार में जवान लड़के की मौत का हवाला दिया। लेकिन नशे मे धुत बाराती नहीं माने और डीजे बजाने को लेकर वाद विवाद पर उतारू हो गए। इसपर बाराती बिना शादी के दहेज की मांग पर अड़ गये और बिना दुल्हन बारात वापस लेकर चले गये। 

ज्ञात हो कि 5 दिन पूर्व दुल्हन पूजा की 50 वर्षीय दादी प्रेमा की बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी। परिवार के मुखिया राजेश की माता की मौत से परिवार गमगीन था। इसके बाद शादी के दिन ही 15 वर्षीय चचेरे भाई की मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया था. लेकिन पूर्व से तय शादी के अनुसार बारात आयी। द्वारचार के बाद भी तेज आवाज मे बज रहे डीजे को बंद करने के लिए लड़की के पिता राजेश ने मिन्नत की। इसपर बाराती नहीं माने और दहेज मे 50 हजार की नगदी व सोने की चेन मागने लगे। इसे लेकर विवाद होने लगा और बराती बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर चले गये। सोमवार की देर शाम दुल्हन के पिता ने थाने मे तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ