ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: SRMU में किसान मेला 13-14 नवंबर को

 

Barabanki News... नवाबगंज तहसील के तिंदोली स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IAST) द्वारा आगामी 13-14 नवम्बर को अनुभूति ग्राउंड में भव्य 'किसान मेला 2025' आयोजित किया जाएगा। यह मेला किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उपकरण, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, फफूंदनाशक और अन्य कृषि नवाचारों से परिचित कराने का अवसर देगा। किसानों की समृद्धि और क्षेत्रीय विकास के उद्देश्य से यह आयोजन विश्वविद्यालय के चांसलर इंजी. पंकज अग्रवाल और प्रो-चांसलर इंजी. पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 


 दो दिवसीय किसान मेला में कृषि गोष्ठी, कार्यशालाएँ, प्रत्यक्ष प्रदर्शन, स्थानीय भ्रमण और किसानों, वैज्ञानिकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों के बीच संवाद सत्र समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रगतिशील किसानों के अनुभव साझा करने और महत्वपूर्ण कृषि विषयों पर व्याख्यान भी होंगे। मेले की मुख्य आयोजन समिति में कार्यवाहक कुलपति प्रो. बी. एम. दीक्षित, रजिस्ट्रार प्रो. नीरजा जिंदल, प्रो. महेन्द्र सिंह पाल (निदेशक, IAST) और प्रो. बलवीर सिंह (उपनिदेशक प्रसार एवं समन्वयक किसान मेला) शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने सभी किसानों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों को इस मेले में भाग लेने और नवीनतम कृषि ज्ञान से लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ