ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: देवा के रैंप पर लहंगे, घाघरे और गरारों ने बिखेरा जलवा

 

Barabanki News... ऐतिहासिक देवा मेले की गुरुवार की सांस्कृतिक संध्या ‘परिधान ए अवध’ थीम पर सजी रही। कार्यक्रम में महिलाओं ने अवध की पारंपरिक संस्कृति और परिधान शैली को रैंपवॉक के माध्यम से जीवंत कर दिया। मंच पर जब पारंपरिक साड़ी, लहंगे, घाघरा, ओढ़नी, दुपट्टा और चुन्नटदार पोशाकों में सजी महिलाएं उतरीं, तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद देवा मेला कमेटी की सदस्य रानी मृणालिनी सिंह के निर्देशन में‘अवध की शान—परिधान की पहचान’ विषय पर रैंप शो का शुभारंभ किया गया। रैंप पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक पहनावे प्रस्तुत किए। रैंपवॉक के दौरान पृष्ठभूमि में अवध की लोकधुनें और शास्त्रीय संगीत गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में डूब गया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही ‘रॉयल अवधी’ कैटेगरी, जिसमें बनारसी साड़ी, चुन्नटदार शरारा, जरीदार दुपट्टे और सुंदर गहनों से सजी महिलाओं ने अवध की नज़ाकत और तहज़ीब का शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं पुरषों ने धोती व सूटबूट पहनकर पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ़ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि हमारी पारंपरिक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम भी बनते हैं। दर्शकों ने मोबाइल कैमरों में इस सांस्कृतिक शाम को कैदकर इसे और भी यादगार बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ