Barabanki News... बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 2027 में अपने् दम पर यूपी में सरकार बनाएगी। विश्वनाथ पाल सोमवार को BSP के बूथ चलो अभियान की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे।
मंडल के प्रभारी अयोध्या अजय गौतम के अध्यक्षता में विधानसभा हैदरगढ़ में संपन्न हुई समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि पर पहुंचे विश्वनाथ पाल ने मतदाता सूची के विशेष गहन निरीक्षण (SIR) पर विमर्श किया। इसके बाद में उन्होंने कहा कि बीएलओ से मिलकर अपना नाम सूची में सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश किया कि किसी पात्र का नाम छूट न पाए। पाल ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा की शक्ति प्रदर्शन रैली को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया और बूथ सेक्टर को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं पधिकारियों को यह निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी को सर्वसमाज को जोड़कर जनता का गठबंधन करना है और 2027 में अपनी सत्ता पानी है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह मायावती का जन्मदिन जिला स्तर पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम में अयोध्या मंडल प्रभारी अजय गौतम, साहब शरण पटेल, जिला अध्यक्ष तुलसी प्रसाद पवन कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, सभासद उमर हाशमी, संतोष कुमार वर्मा, अरविन्द बाजपेई,सुशील दीक्षित, सुनील दीक्षित,मदन पाल, मोहम्मद नफीश,श्री चन्द रावत,विनोद गौतम,सुरेश गौतम,राम इकबाल, लाला प्रसाद, एवं बहुत से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गढ़ मौजूद रहे।
BSP state president Vishwanath Pal claims, government will be formed without alliance in 27

0 टिप्पणियाँ