ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: खाद समस्या के लिए सांसद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, कहा-संसद में उठाएंगे मुद्दा

 

Barabanki News... स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने किसानों को जरूरत के हिसाब से किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। सांसद ने खाद बिक्री में कालाबजारी का भी आरोप लगाया है। यही नहीं सांसद ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है।

   

जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में सांसद तनुज पुनिया लिखा है कि जनपद में इस समय किसानों को खाद की अधिक आवश्यकता है, लेकिन पर्याफ्त मात्रा में डाया व एन0पी0के0 के न होने के कारण किसान मजबूर लाचार व बेवस सा हो गया है। जिसके कारण फसल प्रभावित सी हो रही है। लम्बी लम्बी लाइनों में लगने के उपरान्त भी खाद नही मिल पा रही है। इस कारण आलू वा गेंहू की फसल प्राभावित होने की प्रबल सम्भावना है।
सांसद ने आगे लिखा है कि इस वर्ष असमय बरसात के कारण धान वा आलू प्रभावित हो चुका है। जिसके कारण किसान अत्यन्त परेशान है, डाया वा एनपीके पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मांग हो रही है। उनका आरोप है कि डाया खाद का सरकरी मूल्य 1350 वा एनपीके 1875 का सरकारी मूल्य है। जबकि कालाबाजारी की वजह से किसानों को डाया 1700 वा एनपीके 2400-2500 में खुलेआम निजी खाद भण्डारों में मिल रही है। तनुज पुनिया ने की मांग है कि जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा कालाबाजारी पर पैनी नजर रखते हुये किसानों तक खाद सुचारू रूप से पहुंचाने का बंदोबस्त किया जाये। उन्होंने ये भी कहा है कि किसानों को खाद की समस्या से निजात दिलाने के लिए वो संसद के शीतकालीन सत्र में भी वो इस मुद्दे को उठाएंगे। 

 #TanujPunia #FarmersIssue #FertilizerCrisis #KisanNews #BiharNews #AgricultureNews #ParliamentUpdate #Congress #KisanAndolan #FertilizerShortage #FarmersProblems #BreakingNews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ