ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: महादेवा मेला का अवकाश संशोधित, अब 17 नवंबर को होगी छुट्टी

 

Barabanki News... जिला प्रशासन ने महादेवा के अगहनी मेेले के अवकाश में संशोधन कर दिया है। अब ये अवकाश 18 नवंबर के बजाय 17 नवंबर को होगा।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक तहसील रामनगर क्षेत्र के श्री लोधेश्वर महादेवा महोत्सव समिति तत्वावधान में आयोजित वार्षिक अगहनी मेले का शुभारम्भ 17 नवंबर से हो रहा है। महादेवा (अगहनी मेला) महोत्सव कार्यकम हेतु पूर्व में निर्धारित 18 नवंबर के स्थान पर 17 नवंबर (दिन सोमवार) को भगवान शिव जी के मन्दिर में पूजन अर्चन होना है। महोत्सव कार्यकम के अवसर पर मैनुअल ऑफ गर्वनमेन्ट आर्ट्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्थानुसार स्थानीय अवकाश, घोषित किया जाता रहा है। 

अतः श्री लोधेश्वर महादेवा (अगहनी मेला) महोत्सव वर्ष 2025 के उपरोक्त कार्यक्रम में परिवर्तन के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी में स्थानीय अवकाशों की सूची में अंकित उक्त स्थानीय अवकाश 18 नवंबर को संशोधित करते हुये दिनांक 17 नवंबर (दिन सोमवार) को जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।


Mahadeva Mela holiday revised to November 17

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ