Barabanki News... जिले की नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बीती रात एक मुठभेड़ के बाद लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्रजनपदीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसी गिरोह ने 31 अक्टूबर को नगर कोतवाली के बाहर खड़ी अपाचे बाइक चोरी की थी।
आपको बता दे कि बीती रात स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त/चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुमैया नगर के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इसारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर शूगर मिल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर जाने पर, अभियुक्तगण पैदल भागते हुए गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान रघुवीर पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी थाना पारा जनपद लखनऊ के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया एवं दूसरे अभियुक्त अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व ललित निवासी एसटीपी चौराहा निकट चक्की थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, मूल निवासी दिबियापुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल व 1500 रुपये बरामद किये गये।
आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक-31.10.2025 को थाना कोतवाली नगर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध
केस पंजीकृत है। पुलिस द्वारा बुधवार को ही अभियुक्त श्यामू रावत पुत्र मुन्ना निवासी शेखुपुर थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी एवं दिनांक-01.11.2025 को थाना क्षेत्र गुरुबक्स्गंज जनपद रायबरेली में लूट की घटना भी कारित की गई है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
Man arrested after encounter with bike thief outside Kotwali

0 टिप्पणियाँ