ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: दो भांजों का हत्यारा 25 हजार का इनामिया 3 साल बाद गिरफ्तार

 

Barabanki News... जिले की फतेहपुर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने 3 सालों से फरार चल रहे 25,000 रूपये के इनामियां हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमन्चा और कारतूस बरामद कर लिया है। 

 आपको बता दें कि पुलिस अधीक्ष अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को फतेहपुर थाने की पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर 3 वर्षों से फरार चल रहे 25,000 रूपये के इनामियां हत्याभियुक्त देवा थाना क्षेत्र के खेवली गांव के महेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार को रेलवे क्रासिंग के पास आरसीसी रोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध फतेहपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार द्वारा अपने 07 व 05 वर्षीय दो भांजों को घुमाने के बहाने ले गया था किन्तु वापस नहीं लौटा था। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों को थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत नहर से बारामद किया गया था। अभियुक्त महेन्द्र की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम/पुरस्कार घोषित किया गया था।

Murderer of two nephews arrested after 3 years with a reward of Rs 25,000

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ