Barabanki News... जिले के साइबर सेल और कोठी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 38 अदद मोबाइल फोन, लैपटाप, प्रिण्टर, मोबाइल एसेसरीज व नकदी बरामद किया है। ये लोग किसान सम्मान निधि और दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों के की-पैड वाले फोन चोरी करके उनके सिम का क्लोन बना कर लोगों के खाते से नकदी निकाल लेते थे।
दरअसल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने तथा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में रविवार को साइबर सेल व कोठी थाने की संयुक्त टीम द्वारा 4 साइबर अपराधियों कोठी थाना क्षेत्र के इनायतपुर मजरे सादुल्लापुर के रंजीत कुमार पुत्र राम अभिलाष, कोठी थाना क्षेत्र के कुतुबापुर के सलीम पुत्र मीरशाह, कोठी थाना क्षेत्र के अजौवा के नौमीलाल पुत्र बहादुर निवासी और कोठी थाना क्षेत्र के नौबस्ता के हेमन्त श्रीवास्तव पुत्र स्व0 राजकुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में में मोबाइल एसेसरीज, लैपटाप, प्रिण्टर, 38 मोबाइल फोन, 30,000/- नकद बरामद किया गया।
पूछताछ व आरंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण संगठित गिरोह बनाकर साइबर फ्राड धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं, और इसी से अपना जीविकोपार्जन करते हैं। अभियुक्त नौमीलाल उपरोक्त लोगों को किसान सम्मान निधि व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करता है जिससे किसके खाते में कितना पैसा है व कौन सा मोबाइल नम्बर खाते में लगा है इसकी जानकारी अभियुक्त नौमीलाल को रहती है। अभियुक्तगण कीपैड फोन चलाने वाले उम्र दराज लोगों को चिन्हित करते हैं तथा उनको बातों में उलझाकर उनके मोबाइल से उनका सिम चोरी लेते हैं और उसी कम्पनी का डेड सिम मोबाइल में डाल देते हैं। तत्पश्चात उनके सिम को अपने पास रखे मोबाइल में डालकर फोन पे पर UPI बनाकर ATM से UPI स्कैनर व जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से खाते से पैसा निकालकर आपस में बाँट लेते हैं। इसी साल 11 अप्रैल, 15 जुलाई और 5 अगस्त को अभियुक्तगण द्वारा कोठी थाने के तीन अलग-अलग व्यक्तियों के मोबाइल से सिम चोरी कर उनके मोबाइल में डेड सिम डाल दिया गया तथा उनका सिम अपने मोबाइल में डालकर UPI बना लिया तथा जन सेवा केन्द्र व ATM स्कैनर से क्रमशः 73,121 रु0, 1,19100/- रु0, 1,58000 रु0 निकाल लिया था जिसके सम्बन्ध में NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज थी तथा कोठी थाने पर केस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण द्वारा 12 अगस्त को भी ग्राम मोहम्मदपुर थाना कोठी निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल से सिम चुराकर उनके मोबाइल में डेड सिम डाल दिया गया था तथा उनका सिम अपने मोबाइल डालकर UPI बनाने का प्रयास किया, किन्तु साइबर सेल व स्थानीय पुलिस की सक्रियता बढ़ जाने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाये थे।
They-used-to-steal-the-SIM-of-the-keypad-mobile-people-used-to-withdraw-money-by-making-a-dead-SIM

0 टिप्पणियाँ