Barabanki News... उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माह दिसम्बर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुक्रम में मंगलवार को राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन में स्थित सभागार में सभी दाण्डिक एवं दीवानी न्यायालयों के न्यायिक अधिकारीगण के साथ विचार विमर्श बैठक आयोजित की गई। विचार विमर्श बैठक में श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।
विचार विमर्श बैठक की अध्यक्षता श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा की गई। इस बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिकाधिक दीवानी एवं फौजदारी मुकदमों को चिन्हित कर उनके संबंध में सम्मन/नोटिस इत्यादि समय से तैयार कर पुलिस विभाग को तामीला हेतु प्राप्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारी से उनके न्यायालय पर एन0आई0एक्ट जैसे वादों को प्रमुखता से निस्तारित करने एवं आपसी सुलह समझौते हेतु मध्यस्थता केन्द्र पर प्रेषित किये जाने हेतु आदेशित किया गया।
श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित वादों को शत प्रतिशत एन0जे0डी0जी0 पोर्टल पर दर्ज कराने एवं सम्मन व जुर्म स्वीकार प्रपत्र आवश्यकतानुसार कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कराने के निर्देश दिये गये। वर्ष 2025 के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतों से अधिक भव्य एवं सफल बनाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।
https://www.barabankimirror.com/2025/11/blog-post.html

0 टिप्पणियाँ