दरअसल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को स्वाट/सर्विलांस व सफदरगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सफदरगंज थाने में चोरी के आरोपी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नेवलपुर गांव के राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ही हसरा गांव के जितेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी को मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग,चंदवारा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 अदद ब्रेजा कार बरामद किया गया। शेष वांछित दो अभियुक्तों अंशू सिंह निवासी टप्पाखजुरिया कोतवाली सीतापुर जनपद सीतापुर व वलीम पुत्र मोहम्मद निवासी मोहल्ला चौक थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मैरिज लॉन आदि के बाहर खड़े वाहनों को चिन्हित करने के पश्चात चोरी करते हैं तथा पुलिस से बचने के लिए चोरी किये गये वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते हैं। अभियुक्तगण द्वारा 23 नवंबर की रात्रि में सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में एक शादी समारोह से उक्त ब्रेजा कार चोरी की गयी थी। उक्त ब्रेजा कार का वास्तविक नम्बर UP 32 JF 6333 है किन्तु अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित नम्बर प्लेट UP 70 DS 3288 लगाकर प्रयोग की जा रही थी तथा उसे बेचने की फिराक में थे।

0 टिप्पणियाँ