Barabanki News... जिले के साइबर/स्वाट/सर्विलांस और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट व कूटरचित दस्तावेज आदि सामान बरामद किया गया है। ये लोग ऑनलाइन गेमिंग कॉल सेण्टर, OLX, मेटा के फेसबुक व इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन बेटिंग गेम व नौकरी का विज्ञापन अपलोड कर, लोगों को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पोर्न वीडियो देखने आदि की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य विभिन्न तरीकों से साइबर अपराध को अंजाम देते थे।
दरअसल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने तथा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को साइबर/स्वाट/सर्विलांस व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा एनालिसिस के आधार पर 08 साइबर अपराधियों अयोध्या के बीकापुर थाना क्षेत्र के असरेवा देवकली गांव के दीपक तिवारी पुत्र रामप्रवेश तिवारी निवासी ग्राम, बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के बमनोली गांव, हाल पता आवास विकास कालोनी के अंकित कटारिया पुत्र हुकुम सिंह, कोठी थाना क्षेत्र के कियरा भानमऊ गांव के मीनाक्षी वर्मा पुत्री राज सिंह वर्मा, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कौसानी थाना क्षेत्र के मेन मार्केट कौसानी टी स्टेट के पास के निवासी विपिन वर्मा पुत्र श्याम लाल वर्मा, हाल पता आवास विकास कालोनी, लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के म०नं 359/305 कटरा खुदायार मोहल्ले के अब्दुल रिजवान पुत्र मोहम्मद रिजवान, हालपता आवास विकास, लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के हैदरगंज के मो0 अफजल पुत्र फहीम, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बम्भौर गांव के आदर्श राज पुत्र सुनील कुमार और बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के आर्य नगर नेहरू मोहल्ले के इमरान सलीम पुत्र सलीम अहमद, हालपता फ्लैट नं0 जी-1 604 शालीमार मन्नत को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 12 अदद मोबाइल, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद टैबलेट एवं कूटरचित एग्रीमेंट व ज्वाइनिंग लेटर एवं अन्य प्रपत्र बरामद किया गया।
पूछताछ व आरंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो ऑनलाइन गेमिंग कॉल सेण्टर, OLX, मेटा के फेसबुक व इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन बेटिंग गेम व नौकरी का विज्ञापन अपलोड कर, लोगों को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पोर्न वीडियो देखने आदि की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य विभिन्न तरीकों से साइबर अपराध किया जाता था, तथा अभियुक्तगण अपने बैंक खातों में साइबर फ्राड कर रुपये भी मंगाते थे। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न बैंकों की विभिन्न शाखाओं के खाता संख्या प्राप्त हुई हैं जिनको एनसीआरपी व समन्वय पोर्टल के माध्यम से चेक किया गया तो उन खातों पर साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर होने सम्बन्धी शिकायत विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, गुजरात, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से पंजीकृत करायी गयी है।
Interstate cybercriminal gang busted, 8 arrested

0 टिप्पणियाँ